विष्णुगढ़. असमिया युवती को उसके घर पहुंचाने के लिए हजारीबाग पुलिस कार से बुधवार को कोलकाता के लिए रवाना हुई. युवती के साथ असम पुलिस के अलावा हजारीबाग की दो महिला पुलिस पदाधिकारी भी साथ गयीं. युवती को कोलकाता से गुवाहाटी हवाई जहाज से भेजने की योजना है. जहां से असम पुलिस युवती को उसके घर पहुंचायेगी. ज्ञात हो कि उक्त युवती ने 26 अगस्त को विष्णुगढ़ थाना में आवेदन दिया था कि गैड़ा गांव के एक युवक ने धर्म छुपा कर दो साल पहले उससे शादी की थी. युवक पहले से शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि युवती के आवेदन पर जिला पुलिस ने सनहा दर्ज किया है. युवती के बयान की जांच की जा रही है.
बाइक की डिक्की तोड़कर जेवरात की चोरी
विष्णुगढ़. बाइक की डिक्की से अज्ञात चोर सोना-चांदी के जेवरात चुरा लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी विष्णुगढ़ निवासी बागेश्वरी ज्वेलर्स के संचालक बबलू वर्मा ने विष्णुगढ़ थाना में 27 अगस्त की शाम आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि उनकी दुकान विष्णुगढ़ हॉस्पिटल चौक के पास है. वह लगभग डेढ़ किलो चांदी व सोने का जेवर बैग में रखकर अखाड़ा चौक पहुंचे. कुछ जरूरी काम के कारण कुछ समय के लिए एक दुकान में गये. वहां से वापस लौटे, तो बाइक की डिक्की का ताला खुला हुआ था. उसमें रखे जेवर गायब थे. काफी खोजबीन के बाद भी जेवर का अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

