हजारीबाग. एनएच फोरलेन बाइपास स्थित होटलों मे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस की छापामारी गोपनीय तरीके से हुई. छापामारी की सूचना लीक न हो, इसके लिए एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी थी. पुलिस को छापामारी में कामयाबी मिली. पुलिस होटलों के मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट व स्टाफ समेत 78 लोगों को थाना में लाकर पूछताछ कर रही है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एनएच के किनारे स्थित होटलों मे देह व्यापार की सूचना लगातार मिल रही थी. पुलिस ने सूचनाओं की सत्यता की जांच के लिए एक सप्ताह तक इन होटलों की निगरानी की. होटल में आने-जाने वाले ग्राहकों व लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी. सूचना पुख्ता होने के बाद छापामारी के लिए टीम बनायी गयी. छापामारी दल में शामिल पदाधिकारियों को गोपनीयता भंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी थी. सदर एसडीपीओ अमित आनंद और सदर एसडीओ वैजनाथ कामती को छापामारी दल के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया. अलग-अलग छह होटलों में छापामारी के लिए छह टीम बनायी गयी. प्रत्येक टीम के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये. सभी टीमों ने एक साथ छह होटलों में छापामारी की.
निर्दोषों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा
एसपी ने कहा कि जांच में निर्दोष पाये जानेवाले युवक-युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पकड़े गये सभी युवक-युवतियों के अभिभावकों को सूचना दी गयी है. वहीं देह व्यापार में संलिप्त होने का प्रमाण मिलने के बाद युवक-युवतियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जायेगी. जिन होटलों में छापामारी की गयी है, उनके संचालक, रिसेप्शनिस्ट, मैनेजर एवं दलालों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
छापामारी से मची खलबली : छह होटलों में एक साथ छापामारी के बाद जिले भर के होटल व रेस्टोरेंट के संचालकों में खलबली मच गयी है. हजारीबाग-रांची, हजारीबाग-बरही पथ, हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ, जीटी रोड समेत सभी होटल व रेस्टोरेंट के मालिकों व संचालकों में हडकंप है. हजारीबाग में देह व्यापार को लेकर छापामारी की खबर शहर व आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी.पकड़े गये लोगों में कई विद्यार्थी : छापामारी में पकड़े गये लोगों में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हैं. कई विद्यार्थी यूनिफार्म में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

