23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोल्ट्री फार्म में जहर डाला, मुर्गों की मौत

असामाजिक तत्वों की करतूत, थाना में आवेदन

बरकट्ठा. चुगलामो पंचायत के ग्राम बगिया में पोल्ट्री फॉर्म में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डालकर मुर्गा मार देने का मामला सामने आया है. पोल्ट्री फॉर्म मालिक राजू प्रसाद के अनुसार शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने पोल्ट्री फॉर्म में जहर डाल दिया. शनिवार की सुबह जब पोल्ट्री फॉर्म पहुंचा, तो सभी मुर्गे मृत मिले. राजू प्रसाद ने बताया कि इसके पूर्व भी 30 सितंबर की रात किसी ने जहर देकर मुर्गा मार दिया था. तब कुछ समझ में नहीं आया था. घटना की पुनरावृति होने पर जांच में पता चला कि मुर्गों को जहर दिया गया है. उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व पोल्ट्री फॉर्म से लगभग एक क्विंटल मुर्गा की चोरी हो गयी थी. जिसे लेकर बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया था, लेकिन थाना द्वारा कोई जांच-पड़ताल नहीं हुई, जिस कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

दो बच्चों के पिता संग दो बच्चों की मां फरार

बड़कागांव. दो बच्चों के पिता के साथ दो बच्चों की मां के भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के पति ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप तलसवार पंचायत के पंसस के पति मिथलेश साव पर लगाया है. कहा है कि पत्नी चार अक्तूबर की सुबह 3.30 बजे घर से भाग गयी. खोजबीन करने पर पता चला कि वह अपनी प्रेमी मिथलेश के साथ भागी है. इस संबंध में मिथलेश साव से बात की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी. इससे पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel