जीवन जीने की कला सिखाता है खेल: उपायुक्त इचाक. नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के तत्वावधान में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा, हजारीबाग में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गयी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नैन्सी सहाय शामिल हुईं. प्रतियोगिता में पटना संकुल के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर ओवर ऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. बालिका वर्ग अंडर-14 में कटिहार, अंडर-17 में पटना, अंडर-19 में पटना संकुल की टीम विजेता रही. वहीं बालक वर्ग अंडर-14 में पटना, अंडर-17 में भी पटना एवं अंडर-19 में कटिहार संकुल के खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया. जबकि बालिका वर्ग में पटना, रांची एवं वर्द्धमान संकुल उपविजेता बनी. बालक वर्ग में कटिहार एवं पटना की टीम दूसरे स्थान पर रही. मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय ने विजेता संकुल के खिलाड़ियों को शील्ड एवं कप देकर सम्मानित किया. उपविजेता संकुल की टीमों को विशिष्ट अतिथि बीडी त्रिवेदी एवं प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय ने सम्मानित किया. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि खेल जीवन जीने की कला सिखाता है. खेल हमें अनुशासन सिखाता है, धैर्य सिखाता है, आपसी प्रेम सिखाता है. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए आगे भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि डॉ बीडी त्रिवेदी ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय ने डीसी नैंसी सहाय और अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इसके पूर्व अभिनीत कुमार के निर्देशन में साक्षी कुमारी एवं श्रुति कुमारी समेत अन्य छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मुस्कान समेत ग्रुप की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. विक्की कुमार दशम ने छऊ नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया. शिक्षक मो तनवीर अकबर खान ने खेल परिणामों को डीसी के समक्ष रखा. मंच संचालन छात्रा साक्षी कुमारी एवं सोनिया कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका जया जायसवाल ने किया. इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंहा, गीतांजलि पांडेय, अवधेश कुमार यादव, सुचिता कुजूर, एसके प्रसाद, बीपी तिवारी, गणेश शंकर, प्रशांत बाला, वीसी मौर्य, एके साहू, आशा पासवान, अफरोज आलम, दीपक यादव, कमलेश कुमार, राज कुमार महतो, मनोज कुमार, अंजू दत्ता झा, प्रियंका शर्मा, मधु सिंह, सुलेखा कुमारी, सुनील चौबे, निरंजन प्रजापति समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

