हजारीबाग. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने ओरिया में दही-हांडी उत्सव का आयोजन किया. अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला व उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला. बाल श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर दही हांडी उत्सव की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार विकास कुमार थे. कार्यक्रम में यादव समाज के युवाओं की तीन टोली ने दही की मटकी तोड़ी. इसमें प्रथम गोविंद यादव की टीम, द्वितीय राजेश यादव की टीम एवं तृतीय कृष्णवंशी की टीम रही. संचालन गोविंद यादव, बबलू यादव एवं विवेक आनंद यादव ने किया. मौके पर बहेरी पंचायत के मुखिया पवन यादव उर्फ पप्पू, अरुण यादव, सुनील यादव, विनय यादव, बबलू यादव, सुभाष यादव, रामस्वरूप महतो, अमरदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
सिंधानी दुर्गापूजा समिति का गठन
हजारीबाग. सिंधानी दुर्गापूजा महासमिति की बैठक शनिवार को अनिल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. दुर्गापूजा को लेकर पदाधिकारियों का चयन किया गया. अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष भीम यादव, सूरज यादव, अजय शर्मा, टारजन पासवान, सचिव उपेंद्र कुशवाहा, उपसचिव शक्ति पासवान, तिलेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष विकास यादव, उपकोषाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, व्यवस्थापक गोपाल प्रसाद, दिनेश यादव, अर्जुन यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल प्रसाद कुशवाहा, वित्तीय सलाहकार मनोज यादव, संरक्षक मुकेश पासवान, विनोद कुमार के अलावा कार्यकारिणी में कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

