14हैज14में- कार्यक्रम में उपायुक्त व अन्य कलाकार हजारीबाग. झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, हजारीबाग की ओर से कर्जन ग्राउंड में पारंपरिक कला व संस्कृति से भरपूर भव्य जतरा मेला आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर मेला का उदघाटन किया. जतरा मेला आयोजन के माध्यम से झारखंड की समृद्ध कला, संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता को सशक्त बनाना रहा. पूरे परिसर में ढोल-नगाड़ों की गूंज, सोहराय एवं कोहबर कला की प्रदर्शनी, पहाड़िया व नागपुरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां तथा लोकगीतों की मधुर धुने दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण बनी रही. कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने मंच को जीवंत बना दिया और उपस्थित दर्शकों व अधिकारियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शहरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर झारखंडी विरासत के प्रति गहरी आस्था और एकजुटता का परिचय दिया. कर्जन ग्राउंड रंग, संगीत, नृत्य और लोकसंस्कृति के उल्लास से सराबोर रहा. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि जतरा मेला झारखंड की जीवंत परंपराओं, जनजातीय गौरव और सामुदायिक सौहार्द का प्रतीक है. जिला प्रशासन आगे भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देकर राज्य की धरोहर के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

