14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा पंचायत सचिवालय की जांच का आदेश

पंचायती राज पदाधिकारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश

कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत सचिवालय में लाखों की लागत से खरीदे गये सामानों का अता-पता नहीं है. इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने इसके लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार राम को जांच पदाधिकारी नियुक्त करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. पंचायत सचिवालय का निर्माण लाखों रुपये खर्च करके बनाया गया है, लेकिन अब तक ग्रामीणों को इससे किसी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिल पायी है. सचिवालय कभी नहीं खुलता, जिससे जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र या म्यूटेशन जैसे कार्यों के लिए ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. सचिवालय में जनप्रतिनिधियों और कर्मियों के कमरों में हमेशा ताला लटका रहता है. राज्य सरकार राज्य के पंचायत सचिवालयों को हाइटेक बनाने के लिए हर साल 80 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. बावजूद नवादा पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर, सीसीटीवी जैसे उपकरण नदारद हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सिर्फ खरीदारी और कमीशन का खेल चल रहा है.

स्वर्णकार व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

हजारीबाग. हजारीबाग जिला स्वर्णकार व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया है. उन्होंने इस्तीफा में कहा है कि श्री ज्वेलर्स दुकान के ऊपर गोलीबारी के दौरान संस्थान के संचालक के परिवारवालों ने अपमान जनक व अमर्यादित व्यवहार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel