5हैज1में- अभियान में शामिल पुलिसकर्मी चौपारण. प्रखंड के गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आयश्रणी क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन के निर्देश पर गठित स्पेशल छापामारी दल ने शुक्रवार को मोरनियां एवं ढोढ़िया के 10 एकड़ वनभूमि पर लगी अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम शुक्रवार की सुबह दल बल के साथ की. घने जंगलों के बीच किसानों द्वारा छिपाकर लगाया गया अफीम की फसल देखकर अधिकारी हैरान हो गये. टीम ने पूरी फसल को तहस नहस कर दिया. छापामारी दल को देखते ही अफीम की खेती में लगे मजदूर जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गये. छापामारी दल ने उक्त स्थल से पांच सेक्शन पाइप, चार डिलीवरी पाइप एवं एक होंडा सेट को बरामद किया है. छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने किया. कहा अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम, पता का सत्यापन किया जा रहा है. खेती करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अफीम की खेती नष्ट करने के बाद प्रशासन की टीम ने आसपास के गांव में जागरूकता अभियान चलाकर अफीम की खेती से समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताया. अफीम की खेती के जगह गेहूं, चना, हरी सब्जियां की खेती करने की सलाह दी. छापामारी में डीएसपी अजीत कुमार विमल, पुलिस निरक्षक चंद्रशेखर कुमार, बरही थाना प्रभारी बिनोद कुमार, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई रवि रंजन, सुबिन्दर राम, एएसआई बादल महतो, वनपाल कुलदीप महतो, जैनेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

