बरही. बरही पुलिस ने ग्राम रसोइया धमना के राजकुमार प्रसाद के घर से 1.09 किलोग्राम अफीम व 5.136 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. मामले में राजकुमार को मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में यह कार्रवाई 21 जून को की गयी. बरामद अफीम सफेद प्लास्टिक पैकिंग में व गांजा भूरे रंग के टेप से बांधकर बंडल बनाकर घर में छुपा कर रखा गया था. इसके साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार राजकुमार का पुत्र रूपेश कुमार घर में मौजूद नहीं था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इस धंधे का मुख्य संचालन कर्ता वही है. उसकी गिरफ्तारी होने पर स्पष्ट हो पायेगा कि बरामद मादक पदार्थ वह कहां से लाया था और कहां बेचा जाना था. बरामद अफीम की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच लाख व गांजा की कीमत करीब 10 हजार रूपये है. मामले में राजकुमार व उसके पुत्र रूपेश कुमार के विरुद्ध बरही थाना में एनडीपीएस एक्ट 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई में बरही डीएसपी अजीत कुमार बिमल, थाना प्रभारी आभास कुमार, पुअनि दीपक कुमार, दीपक नाग, सौरभ कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार राजकुमार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

