हजारीबाग. मारवाड़ी अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया. समापन कार्यक्रम अग्रसेन भवन सभागार में हुआ. इसका शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मुख्य अतिथि डीएफओ वर्ल्ड वाइड मोहित कुमार बंसल व उनकी धर्मपत्नी थे. समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाट्य मंचन हुआ. समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन समानता, उदारता और सहयोग का संदेश देता है. अग्रसेन जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने का अवसर है. जयंती संयोजक सीए विनीत अग्रवाल ने आयोजन को प्रेरणादायी बताते हुए हर वर्ष भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया.
महासमिति का डांडिया महोत्सव 27 को
हजारीबाग. बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति हजारीबाग अपनी रजत जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. महासमिति की 22 सितंबर को बैठक हुई. जिसमें 27 सितंबर की शाम छह बजे पूजा पंडाल परिसर में माता रानी संग डांडिया महोत्सव, 26 सितंबर को दरिद्र नारायण सेवा और सप्तमी की सुबह छह बजे बुढ़वा महादेव मंदिर तक डोली यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि रजत जयंती वर्ष समिति के लिए गौरव का क्षण है, जिसका उद्देश्य भक्ति संग सांस्कृतिक उत्साह को जोड़ना है. सचिव दीप नारायण निषाद ने बताया कि श्रद्धालु आनंद लें. इसके लिए सुरक्षा और सेवा कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है. मौके पर पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

