25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की तीसरी सोमवारी पर निकली कलश यात्रा

तीसरी सोमवारी को उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर रुद्राभिषेक पूजा को लेकर स्थानीय शिव मंदिर से 1001 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल बाजे के साथ शहर के बुढ़वा महादेव तालाब से जल उठाकर कृष्णा शिवालय में जलाभिषेक किया.

कटकमसांडी.

तीसरी सोमवारी को उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर रुद्राभिषेक पूजा को लेकर स्थानीय शिव मंदिर से 1001 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल बाजे के साथ शहर के बुढ़वा महादेव तालाब से जल उठाकर कृष्णा शिवालय में जलाभिषेक किया. कलश यात्रा में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद शामिल हुए. मौके पर भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि कृष्णा नगर, उत्तरी शिवपुरी में आयोजित विशाल कलश यात्रा शामिल होने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि देवाधि देव महादेव की कृपा हम सब पर बनी रही यही कामना करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पुनीत यात्रा में मातृ शक्ति की भागीदारी ने मन को अनंत भक्तिभाव से भर दिया. वहीं, मंदिर समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू ने बताया कि आज ही शाम 6:30 बजे से रुद्राभिषेक पूजन भजन कीर्तन व मंगलवार को भंडारा का आयोजन कर खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. मौके पर कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य मंजू नंदिनी, गोदोखर मुखिया नारायण साव, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, मनीष ठाकुर, सुनील सिंह, दीपक बर्णवाल, गोविंद सिंह, राजू गुप्ता, अखिलेश कुमार सिंह, राजू जायसवाल, हर्ष कुमार, पवन वर्मा, रविंद्र कुमार, कैलाश राम, सीताराम सिंह, अजय साव, मुंद्रिका देवी, राजेश जयसवाल, धीरज ठाकुर, मनोज ठाकुर, राजेंद्र साहू, रणबीर कुमार, धर्मेंद्र मांझी, सागर वर्मा, राजा चौधरी, पिंटू वर्मा आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें