दायित्व निभाना लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है : सच्चिदानंद लाल फोटो शपथ दिलाते सच्चिदानंद लाल लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में तरुण एवं कन्या भारती के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह खख़ आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत संघ चालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय एवं प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास ने की. मुख्य अतिथि सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री भैया-बहनों एवं मंत्रिमंडल को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि दायित्व निभाना लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है और विद्यार्थियों को विद्यालय के कार्यों के साथ व्यक्तिगत जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना चाहिए. महाविद्यालय की बहन खुशी कुमारी ने प्रांत स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं 36वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भैया अमन टोप्पो ने डिस्कस थ्रो में, सूचित उरांव ने 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा रोशन भगत ने लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया.प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक समझ विकसित होती है. कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी ने किया, धन्यवाद ज्ञापन युगेश कुमार साव ने दिया तथा अतिथि परिचय प्रीति कुमारी गुप्ता ने कराया.कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, आरती भगत सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

