दाेनों शहर के एक होटल में काम करते हैं कटकमसांडी. दो बच्चों की मां को प्रेमी के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. प्रेमी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि प्रेमिका फरार हो गयी. घटना 24 फरवरी रात की है. बताया जा रहा है कि पेलावल गांव के दो बच्चाें की मां विधवा (30) का प्रेम संबंध मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लालपुर चौक निवासी 22 वर्षीय अकबर हुसैन (पिता गुलाब हुसैन) के साथ हो गया था. एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था. दोनों शहर के किसी होटल में एक साथ काम करते हैं. इसी दौरान दोनोंं के बीच प्रेम हो गया. 24 फरवरी की देर रात प्रेमी अकबर हुसैन विधवा महिला के ससुराल पेलावल गांव पहुंचा. दोनों एक कमरे में चले गये. इसकी भनक ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. महिला अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकली, जबकि प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड कर पेलावल पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. आवेदन आने के बाद केस दर्ज किया जायेगा. हालांकि पुलिस पूरी मामले की जांच पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रेमी को हाजत में रखी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है