बरही. जीटी रोड पर बरसोत पुल के पास एक पिकअप वैन ने ग्राम रानीचुंआ निवासी गुड़िया देवी (पति लक्ष्मण तुरी) व उसके पुत्र अनीश (छह वर्ष) को चपेट में ले लिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग दोनों को तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अनीश को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. घटना गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे की है. बताया गया कि गुड़िया देवी करियातपुर बाजार स्थित प्रज्ञा केंद्र से पैन कार्ड के लिए आवेदन भर कर घर रानीचुंआ लौट रही थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया. वे मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बरही पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटाया. वहीं पिकअप वैन व उसके चालक को पकड़ कर थाना ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

