17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में मां और दो बच्चों की जलने से मौत, मामला संदिग्ध

हजारीबाग शहर के खिरगांव नमस्कार चौक के पास महिला प्रियंका और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गयी.

हजारीबाग : हजारीबाग शहर के खिरगांव नमस्कार चौक के पास महिला प्रियंका और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार दिन के 12 बजे घटी. महिला के पति वीरेंद्र साव व पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कोने में प्रियंका का जला शव पड़ा हैं. वहीं मां के शव के पास ही गंभीर रूप से झुलसे बेटी छुनुआ (डेढ़ साल) व पुत्र अभय (चार साल) मिले.

दोनों बच्चों को कमरे से निकाल कर इलाज के लिए एचएमसीएम पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.क्या है मामला: प्रियंका के पति वीरेंद्र साव ने बताया कि सुबह वह काम करने डेमोटांड़ चला गया था. पत्नी, बच्चे घर में थे. दिन के 12 के करीब उसे घर में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने दी.

काम छोड़कर वह जब घर पहुंचा, तो देखा कि घर से धुआं निकल रहा है. पड़ोसियों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ घुसा तब तक देर हो चुकी थी.एसडीपीओ ने कहा- एसडीपीओ कमलकिशोर ने कहा कि घटनास्थल से महिला का शव बरामद हुआ है. महिला कैसे जली. इसकी पुष्टि पूरी जांच पड़ताल के बाद होगी. घटनास्थल से किरोसिन तेल की महक आ रही थी. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें