हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलवार गांव से लापता व्यक्ति का शव बुधवार को एक कुएं से बरामद किया गया. मृतक कालेश्वर प्रसाद मेहता (50 वर्ष) 10 जनवरी की शाम छह बजे से लापता थे. परिजनों ने मुफ्फसिल थाना में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. कालेश्वर प्रसाद मेहता का शव सिलवार के कारोंजातर खेत में टावर के पास एक कुआं में मिला. इसकी सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतक के पुत्र मुकेश मेहता ने पिता की हत्या की आशंका जतायी है. सिलवार के पूर्व मुखिया महेंद्र राम ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
विष्णुगढ़ में कौशल विकास प्रशिक्षण का उदघाटन
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के ब्रास एवं ब्रॉन्ज क्लस्टर में भारत सरकार के सपूर्ति योजना के तहत कारीगरों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का उदघाटन बीडीओ ने किया. मुख्य अतिथि खादी ग्राम आयोग के सहायक निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि बर्तन बनाने का काम बहुत जल्द ही यहां शुरू हो जायेगा. ग्राम विकास मंच के मास्टर संयोजक सुदामा सिंह ने कहा कि यहां बर्तन बनाने का हब बनेगा. 10 दिनों तक कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेकर कारीगर बर्तन बनाने का काम करेंगे. नये-नये डिजाइन के बर्तन बनाये जायेंगे. मौके पर प्रशिक्षक जैनुल, मुखिया रामचंद्र यादव, यशोदा देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

