चलकुशा. प्रखंड के खरगु पंचायत के ग्राम खारी निवासी मनोज राम की 19 जून को मुंबई में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि काम करने के दौरान मनोज सीढ़ी से गिर गये. सहयोगियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक मनोज अपने घर का एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे. शुक्रवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मनोज अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं. जिला परिषद सदस्य सविता सिंह, मुखिया ललिता देवी ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया. हर संभव मदद का भरोसा दिया.
फायरिंग मामले में तीन पर नामजद प्राथमिकी
बरही. ग्राम पड़ीरमा में फायरिंग के मामले में सूरज शर्मा (पिता राजू शर्मा) के आवेदन पर बरही थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में निरंजन पासवान (पिता स्व सुमेर पासवान), मूरत पासवान (पिता लालधारी पासवान) व ब्रह्मदेव पासवान (पिता अमृत पासवान) को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.फरार अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया
बरही. बरही महिला थाना की पुलिस ने कांड संख्या 4/23 के फरार प्राथमिकी अभियुक्त बरही के खुर्दजवाड़ निवासी पंकज कुमार (पिता रामेश्वर राम) के घर पर शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई बरही महिला थाना प्रभारी किरण कश्यप के नेतृत्व में की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

