हजारीबाग. हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष जेपी जैन के नेतृत्व में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से मिला. उन्हें झारखंड सरकार के कोचिंग संशोधन एक्ट के विरोध में ज्ञापन सौंपा. विधायक ने विधानसभा सत्र में इस एक्ट के विरोध में आवाज उठाने का आश्वासन दिया. कहा कि सरकार से एक्ट में शामिल गलत नियमों को हटाने की पुरजोर मांग की जायेगी. हजारीबाग में इन्हीं कोचिंग संस्थानों के कारण विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन रिजल्ट कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, सह सचिव दिनकर कुमार, कोषाध्यक्ष वासुदेव कुमार पंडित, मीडिया प्रभारी विकास कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी सैगल कुमार, राजेश कुमार, अमरदीप कुमार एवं शिक्षक शामिल थे.
राष्ट्रीय स्तर पर सवर्ण आयोग बने : महासभा
हजारीबाग. दहेज उन्मूलन सह समाज उत्थान सवर्ण महासभा की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी सिंह ने की. संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने किया. सीडी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सवर्ण आयोग का गठन हो एवं इडब्ल्यूएस का सरलीकरण किया जाये. इसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया. बैठक में अर्जुन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनूप सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, विनोद कुमार, ठाकुर विभूति कुमार सिन्हा, रामाधीन सिंह, अजय कुमार, उपेंद्र कुमार, राम नरेश सिंह, रामदीप सिंह, साकेत कुमार सिन्हा, सत्यनारायण सिंह, संजय सिन्हा, अर्चना सिन्हा, बैजनाथ लाल, रूपेश सिन्हा, विजय सिन्हा, रामजन्म सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, सुभाष सिंह उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जीतनाथ कुमार सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

