स्पेशल न्यू बोर्न यूनिट, महिला वार्ड का निरीक्षण किया::::हेडिंग
: बैठक में किचन की सफाई व भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश
हजारीबाग. बाल हित से जुड़े मामले को लेकर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखंड सरकर के सदस्य रूचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अंकिचन ने सोमवार को हज़ारीबाग का दौरा किया. सर्वप्रथम हजारीबाग परिसदन सभागार में बैठक की गयी. बैठक में होटल, ईंट भट्ठा, निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में निरीक्षण करने, आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में मध्याह्न भोजन के किचन की सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पीने का पानी एवं स्कूल छोड़ कर जाने वाले विद्यार्थियों पर नजर रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. मौके पर हज़ारीबाग परिसदन सभागार में श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, फूड सेफ्टी पदाधिकारी प्रकाश गुग्गी, श्रम विभाग के देव कुमार मिश्रा, शिक्षा विभाग के कुमार परमानंद, कौशल किशोर, बाल कल्याण समिति सदस्य मुन्ना पांडेय, एनजीओ आंबेडकर फाउंडेशन के दशरथ दास, सुनीता देवी, महताब हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के कुपोषण के शिकार बच्चों का वार्ड, स्पेशल न्यू बोर्न यूनिट, महिला वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रूचि कुजूर ने कहा कि बच्चों से संबंधित वार्ड को दुरुस्त किया जाये. सभी डॉक्टर अपने निर्धारित कार्य अवधि में उपस्थित रहें. साफ-सफाई, पोषण आहार पर भी ध्यान दें. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुकरन पूर्ति, उप अधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अशोक समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है