हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरिया की सोगरा खातून ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी तलत परवीन के साथ उसके पति और ससुराल वालों ने मारपीट की. जिसके बाद से वह लापता है. आशंका है उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया गया है. बेटी की शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार लाखे निवासी मो गुलजार (पिता स्व रहमत अली) के साथ हुई थी. 26 मई को एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि तलत के साथ उसके पति व ससुराल वालों ने मारपीट की है. सोगरा खातून ने पुलिस से बेटी की तलाश करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि 2017 में भी उक्त लड़की अपने घर से भाग गयी थी. जिसे पकड़ कर लाया गया था. इस बार भी वह लापता हो गयी है. सनहा दर्ज कर कर उसकी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

