बरही. बरही के ग्राम डपोक की रंजू देवी (पति विकास यादव) की मौत विषपान से हो गयी. घटना 10 सितंबर की है. परिजनों ने उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के क्रम में स्थिति और बिगड़ गयी. इसके बाद परिजनों ने उसे झुमरीतिलैया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उधर, मृतका के पिता शिव सहाय यादव (बूढ़ीडीह निवासी) ने गुरुवार को बरही थाना में आवेदन देकर पति विकास यादव, सास विमला देवी, देवर संदीप यादव एवं चचेरा देवर संतोष यादव सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर रंजू देवी को जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के पीछे पति विकास का किसी अन्य स्त्री से अवैध संबंध बताया है. रंजू देवी का विवाह विकास यादव के साथ 2013 में हुआ था. आर्यन यादव व अभिनव उनके दो पुत्र हैं. बरही थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

