21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेंद्र प्रताप सिंह का शहादत दिवस मना

अतिथियों ने कहा, अन्याय के विरुद्ध हमेशा डटे रहे महेंद्र प्रताप सिंह

टाटीझरिया. प्रखंड के मुक्ति दूधमनियां में बुधवार को शहीद महेंद्र प्रताप सिंह का 42वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान शहीद की पत्नी गायत्री, पुत्र बीस सूत्री अध्यक्ष रवि सिंह, राहुल सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, केंद्रीय सदस्य सह जिला युवा अध्यक्ष गौरव पटेल, विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव चौधरी, जिला सचिव महिला मोर्चा यशोदा देवी, आंदोलनकारी प्रेमचंद गुप्ता, योधी प्रसाद यादव, कामेश्वर पांडेय, जयप्रकाश सिंह, संजय पटेल आदि ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं ने कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह ने जमींदारों, सूदखोरों एवं जुल्म करने वालों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी. गरीब तबके के लोगों के लिए वह मसीहा बनकर उभरे थे. उनके सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान लोगों के बीच फलदार और छायादार पौधे का वितरण किया गया. विष्णुगढ़ से निकली बाइक रैली नारे लगाते हुए मुक्ति दुधमनियां स्मारक स्थल पहुंची. कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड सचिव जगदीशचंद्र यादव, भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो, सुरेंद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मण यादव, जयप्रकाश सिंह पटेल, दीपचंद यादव, गुरु प्रसाद साव, अरुण राम, ननकी देवी, बंशी मांझी, बालेश्वर महतो, भोला भुइयां, जगन्नाथ सिंह, रूपण साव, धतुरी यादव, सौरभ सिंह, राजेश यादव, बिनोद अगेरिया, सनोज अगेरिया, इंद्रदेव यादव, अमृत सिंह, किशोरी महतो, फरीद अंसारी, सुरेश प्रजापति, मानकी ठाकुर, जितेंद्र पासवान, प्रकाश सिंह, बद्री महतो, रामदेव सिन्हा आदि शामिल थे.

अधिकारी आज भी कर रहे समाज का शोषण : चंद्रनाथ

शहादत दिवस के मौके पर पहुंचे झारखंड आंदोलनकारी नेता चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि आज भी लोगों का शोषण हो रहा है. सिर्फ शोषण करने का तरीका बदला है. ब्लॉक, थाना से लेकर हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. अधिकारी वंचित, शोषित, दलित, पीड़ित लोगों का शोषण कर रहे हैं. वन पट्टा देने के नाम पर भोले भाले आदिवासी, पिछड़ों को ठगा जा रहा है. उन पर मामला दर्ज किया जा रहा है. इन सबसे निपटना ही महेंद्र प्रताप सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel