17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरसा की टीम बनी विजेता

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट

केरेडारी. केरेडारी कृषि फार्म मैदान में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गया. फाइनल मैच मनातू बनाम लोहरसा के बीच खेला गया. इसमें लोहरसा टीम 2-1 से जीत दर्ज की. प्रथम पुरस्कार लोहरसा टीम को 25 हजार एवं टॉफी व उपविजेता टीम को 15 हजार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें. अपने खेल के बल पर कोई भी खिलाड़ी राज्य एवं देश स्तर पर खेल सकता है. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. पढ़ाई से मानसिक विकास होता है जबकि खेल से शारीरिक विकास. मौके पर अनिल मिश्रा, प्रीतम सिंह, उपेंद्र सिंह, नरेश कुमार महतो, कर्मचारी साव, पंकज साहा, शेर सिंह, कंचन यादव, मोहन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

शिवाडीह में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

बड़कागांव. सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रखंड के शिवाडीह मैदान में मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान नशा मुक्त भारत को लेकर शपथ दिलायी गयी. सांसद ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2016 से सदर में चल रहा था. इसे विस्तार करते हुए लोकसभा क्षेत्र के 22 प्रखंड में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से गार्डवाल का निर्माण होगा. इसके लिए डीपीआर और इस्टीमेट बन रहा है. उद्घाटन मैच ड्रीम मर्चेंट क्लब गुरुचट्टी बनाम युवा क्लब टिलहवा के बीच खेला गया. जिसमें टिलहवा टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की. दूसरा मैच जनता युवा क्लब प्लांडु बनाम महाबीर युवा क्लब चोरका के बीच खेला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel