12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव के साथ कंपनी गेट पर ताला जड़ प्रदर्शन

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश

चौपारण. बरही में 27 सितंबर को सड़क हादसे में रामसागर कुमार (30 वर्ष, लसकरी निवासी) की मौत हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन रविवार को परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ पाण्डेयबारा स्थित राजकेशरी उर्फ कौशल इंजीनियरिंग कैंप के मेन गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. परिजन सिक्सलेन सड़क निर्माण कर रही कंपनी पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान स्थिति को अनियंत्रित होता देख बेस कैंप के पास सीओ संजय यादव व थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी को बड़ी संख्या में पुलिस बल को मंगाना पड़ा. उसके बाद भी हो-हंगामा होता रहा. बाद में विधायक मनोज यादव की पहल पर मामला शांत हुआ. विधायक मनोज कुमार यादव ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. कंपनी के प्रबंधक से बात कर मृतक के परिजन को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया. उन्होंने सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं और धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कंपनी की लापरवाही के कारण एक सप्ताह के अंदर 10 लोगों की जान जा चुकी है. विधायक ने सीओ और थाना प्रभारी से कहा कि जब तक कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता नहीं बरतने और कार्य में तेजी लाने की बात नहीं की जाती है, तब तक सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर उचित संकेतक, बैरिकेडिंग और प्रकाश का अभाव हादसों का प्रमुख कारण बना है.

वाहन से कुचलने से हुई थी मौत

बरही. बरही में जीटी रोड पर गडलाही मोड़ के पास 27 सितंबर की रात एक वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ग्राम लश्करी के रामसागर कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राम सागर इंजन मिस्त्री का काम करता था. वह काम करके घर लौट रहा था. सूचना मिलने पर बरही थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की खबर सुनकर मृतक के माता-पिता, पत्नी व दोनों बच्चे मुहल्ले वालों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. रो-रोकर उनका बुरा हाल था. करियातपुर पंचायत के मुखिया नोज कुमार व रसोइया धमना पंचायत के मुखिया गोविंद साव ने इस दुर्घटना के लिए घटनास्थल के आसपास की सड़क की खराब दशा को जिम्मेवार बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel