9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महटीकरा में कुड़मी समुदाय ने टुसू परब मनाया

संस्कृति बचानी है, तो पूर्वजों के बताये मार्ग पर चलना होगा : विधायक

बड़कागांव. प्रखंड के महटीकरा गांव में कुड़मी समुदाय ने पहली बार टुसू परब मनाया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय को अपनी संस्कृति बचानी है, तो अपने पूर्वजों के बताये हुए मार्ग पर चलना होगा. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जगन महतो ने की. संचालन प्रवक्ता विकास महतो ने किया. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, संदीप कुशवाहा, तापेश्वर कुमार तापस, प्रवक्ता दीपक पुरनियार, चंद्रभूषण महतो कछुआर, विकास महतो, संजय पुनरिआर, हिरामण बंसरियार, कोषाध्यक्ष रमन महतो, उपाध्यक्ष अजय महतो, उपसचिव तारकेश्वर महतो, उपसचिव महेंद्र महतो, संयोजक अशोक महतो, महिला अध्यक्ष प्रीति रानी सहित अन्य उपस्थित थे.

छबेलवा में दही-चूड़ा कार्यक्रम सह मिलन समारोह

इचाक. मकर संक्रांति पर युवा नेता गौतम कुमार के नेतृत्व में मोकतमा गांव के युवाओं ने छबेलवा जंगल में दही-चूड़ा कार्यक्रम सह मिलन समारोह का आयोजन किया. बतौर अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी, भाजपा नेता मुनेंद्र मेहता समेत अन्य उपस्थित थे. जिप अध्यक्ष ने कहा कि नव वर्ष पर युवाओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है. बटेश्वर मेहता ने कहा कि दही-चूड़ा कार्यक्रम के बहाने हम सबों को आपस में मिलने का अवसर मिलता है. प्रकाश कुमार, अशोक कुमार मेहता, सुनीता कुमारी, लखेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा ने भी विचार रखे. मौके पर प्रमोद कुमार, अजय सिंह, ओमप्रकाश मेहता, जयनारायण मेहता, लक्ष्मण मेहता, अजीत कुमार, संजय मेहता, मुद्रिका मेहता, शिवकुमार मेहता, दीपक मेहता, सुरेंद्र मेहता, मनोहर कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार, बबलू कुशवाहा समेत दर्जनों युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel