इचाक. रतनपुर गांव में नवनिर्मित मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता पूर्व सरपंच कृष्णकांत मेहता ने की. बैठक में नवनिर्मित मंदिर में श्री श्री 108 श्रीराम जानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा नौ दिवसीय महायज्ञ को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. इसके लिये कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पूर्व सरपंच कृष्णकांत मेहता को अध्यक्ष, विनोद सिंह, तिलक महतो, लखन मेहता को उपाध्यक्ष, विकास पांडेय को सचिव, महेश प्रसाद मेहता, संदीप प्रजापति, नीतीश पांडेय, कैलाश राम को सहसचिव, इंद्रदेव प्रसाद मेहता को कोषाध्यक्ष, सुदीप कुमार मेहता, धर्मनाथ प्रसाद मेहता को सह कोषाध्यक्ष, गणेश कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया. महावीर महतो, भोला महतो, रामकुमार सिंह तथा विद्यापति पांडेय को संयोजक बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में उमेश मेहता, संजय मेहता, अभिमन्यु मेहता, करनजीत मेहता, आशीष मेहता, विजय मेहता, बबलू पांडेय, उदय पांडेय, कंचन पांडेय, रामचंद्र सिंह, जयकुमार पांडेय, रामलाल यादव, रवि कुमार,महादेव तुरी, राजेंद्र प्रसाद, प्रीतम कुमार, अक्षय कुमार, विनोद मेहता, महेश प्रसाद मेहता, विकास मेहता, कबिलास देवी, देवंती देवी, रीता कुमारी, मंजू देवी, हेमंती देवी के अलावा रतनपुर गांव के कई लोगों को शामिल किया गया. कमेटी के लोगों ने बताया कि पांच मई को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो जायेगा. यज्ञ के दौरान रात्रि में प्रवचन का कार्यक्रम होगा. रात्रि को भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा. संचालन इंद्रदेव प्रसाद मेहता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

