विष्णुगढ़. पंचायत सिरय के पारजोरिया में श्री श्री 1008 पांच दिवसीय महायज्ञ सह मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकली. कलश यात्रा में लगभग 551 महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं. सभी पारजोरिया से चल कर सिरय होती हुई जमुनियां उत्तरवाहनी नदी के तट पर पहुंची, जहां कलश में जल भर कर पारजोरिया यज्ञ मंडप पहुंची. कलश यात्रा में यज्ञlचार्य त्रिपुरारी पांडेय, पुजारी पोखन महतो, शंकर दयाल महतो, बुलाकी महतो, धनेश्वर महतो, गणेश महतो, चुरामन महतो, ताराचंद महतो, मंगल सिंह, कार्तिक सिंह, जीबलाल महतो, रेवतलाल महतो, रामचंद्र महतो, शिवशंकर राम, प्रसादी राम, पूर्व उप प्रमुख सुशील कुमार मंडल, लालू प्रजापति, द्वारिका प्रजापति, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, अंजू देवी, मीणा देवी, सुमित्रा देवी, सरिता देवी सहित काफी कई लाेग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है