19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएलकेएम छात्र अधिकार पदयात्रा मेरू पहुंची, स्वागत

डुमरी से निकली जेएलकेएम छात्र अधिकार पदयात्रा के दूसरे दिन की विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज परिसर से शुरू हुई

5हैज14में- पदयात्रा में शामिल महिला पुरूष विष्णुगढ़. डुमरी से निकली जेएलकेएम छात्र अधिकार पदयात्रा के दूसरे दिन की विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज परिसर से शुरू हुई. झारखंड आंदोलनकारी महान जन नायक गिरिडीह के पूर्व सांसद व मांडू के पूर्व विधायक स्व टेकलाल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके संघर्ष, त्याग और झारखंड की अस्मिता के लिए किये गये योगदान को याद कर एक नये उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा. जेएलकेएम छात्रों के हित के लिए यह कदम उठाया है. यह पदयात्रा विष्णुगढ़, हजारीबाग, रामगढ़ और ओरमांझी होते हुए विधानसभा धरना स्थल रांची तक पहुंचेगी. 180 किमी की दूरी छह दिनों में तय करेगी. छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र के समक्ष पढ़ाई छोड़ने की नौबत आ चुकी है. छात्र अधिकार पद यात्रा में केंद्रीय महासचिव दिनेश कुमार साहू, केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, केंदीय सचिव संजय महतो, उपाध्यक्ष दीपक रवानी, लीलावती देवी, अनीता देवी, महेंद्र मंडल, शेख शाहिद, बिहारी महतो, माही पटेल, जिलाध्यक्ष सरयू साव, जय प्रकाश सिंह पटेल, पूजा महतो, नेत्री डॉ बसंती हेंब्रम, इंजीनियर मुकेश कुमार महतो, अनिल कुमार, कौलेश्वर महतो, नंदलाल महतो, सुरेश कुमार, रामचंद राम, सचिव प्रेमचंद महतो, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रवक्ता महेश महतो, हेमलाल महतो, अरविंद कुमार, विशेश्वर कुमार, नागेश्वर महतो, भूपेंद्र महतो, टेकलाल महतो, गुलाब कुमार, निर्मल महतो, जोगन महतो, संतोष महतो, प्रवीण कुमार,चूरामन महतो समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel