7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग में राज्य की मदद के लिए सिडनी के अप्रवासी लोग भी आए आगे, हजारीबाग के बरही में बनवाया कोविड वार्ड

सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि कुछ दिन पहले सासाराम के सदर अस्पताल के बाहर एक लड़की अपने पिता के लिए ऑक्सीजन युक्त कोविड बेड के लिए गुहार लगा रही थी. अरविंद के एक ग्रुप में से किसी ने फोन किया कि इस लड़की को मदद की जाये.

Jharkhand News, Hzaribagh Barhi News हजारीबाग : बरही के सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो के प्रयास और सिडनी स्थित झारखंड-बिहार के अप्रवासी लोगों के ग्रुप की आर्थिक मदद से बरही अस्पताल के एमटीसी को सुसज्जित कोविड वार्ड बनाया गया है. इसमें ऑक्सीजन सुविधा से युक्त 10 नये कोविड बेड लगाये गये हैं. साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया करायी गयी है. इस सुसज्जित कोविड वार्ड के बन जाने से कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर सेवा मिल पायेगी.

सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि कुछ दिन पहले सासाराम के सदर अस्पताल के बाहर एक लड़की अपने पिता के लिए ऑक्सीजन युक्त कोविड बेड के लिए गुहार लगा रही थी. अरविंद के एक ग्रुप में से किसी ने फोन किया कि इस लड़की को मदद की जाये.

अरविंद ने अपने बैचमेट अश्विनी कुमार से संपर्क किया, जो बिहार में एसडीओ हैं. अश्विनी ने ही अरविंद का संपर्क सिडनी ग्रुप से कराया. उसके बाद उस लड़की को मदद पहुंचायी गयी. रविवार को सिडनी ग्रुप के प्रवीण कुमार और मनीष कुमार के साथ अरविंद की जूम मीटिंग हुई.

इसमें अरविंद ने सिडनी ग्रुप से कोविड से लड़ने में सहयोग देने की पेशकश की. इसी पेशकश का फल है कि बरही एमटीसी में नये कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गयी. सिडनी ग्रुप बिहार में भी कोरोना से जंग में आम लोगों की सहायता कर रहा है. ग्रुप ने बरही में कोरोना के इलाज से संबंधित सभी जरूरी सुविधाएं जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. श्री टोप्पो ने सिडनी ग्रुप का आभार व्यक्त किया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें