हजारीबाग. शहर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान अखंड जाप का आयोजन किया गया. गायत्री शक्तिपीठ के परिसर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पर गोष्ठी हुई. पुरानी वैदिक ज्ञान, संस्कृति को स्कूली बच्चों एवं जन सामान्य से रूबरू कराने तथा नैतिक एवं चारित्रिक शिक्षा देने के मूल्य पर बल दिया गया. मुख्य अतिथि आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी के प्रांतीय समन्वयक सह विभावि के अभिषद सदस्या डॉ ललिता राणा उपस्थित थी. गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य तथा माता भगवती देवी शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी. सेहदा में शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू 12हैज30में- खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लेते संजय सिंह व अन्य बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के ग्राम सेहदा में झामुमो के तत्वावधान में शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट मुख्य अतिथि बड़कागांव झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह जिला श्रमिक संघ के सचिव संजय सिंह ने खिलाड़़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. सखुआ के पत्ते से बने मुकुट पहनाकर अतिथि का स्वागत किया. उदघाटन मैच सेहदा बनाम टिलहवा के बीच खेला गया. जिसमें सेहदा टीम ने टीलहवा टीम को 6-2 गोल से हरा दिया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हैं. फाइनल मैच 14 सितंबर को खेला जायेगा. मौके पर झामुमो पंचायत अध्यक्ष चुरामन गंझू, सचिव राजेश हांसदा, संजय भुइयां, इंद्रदेव राम, मुखिया बासुदेव यादव, फलेंद्र गंझू, विजय सोरेन, बैजनाथ कुमार, विकास भोक्ता, सुरेश हांसदा, विजेंद्र हंसदा, अजय हांसदा, महेश गंझू, कैलाश गंझू, दीपक हेंब्रम, प्रदीप हेंब्रम, लखन गंझु, महालाल हेंब्रम, नरेश भोक्ता, महादेव गंझु, राजकुमार मरांडी, अनिल गंजू, कृष्णा भोक्ता, विनोद हांसदा, प्रदीप हांसदा, राजकुमार मरांडी, आनंद हेंब्रम, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

