10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियार ने घर में घुसकर तीन को काटा, दहशत

लखनू गांव के हरिजन टोला व पठान मुहल्ला की घटना

कटकमसांडी. प्रखंड के लखनू गांव में शनिवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक सियार ने दो घरों में घुसकर तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. हरिजन टोला और पठान मुहल्ला में हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. पहली घटना हरिजन टोला में हुई, जहां सियार ने घर में घुसकर विशाल राम और उनकी मां पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घर पर दैनिक कार्य में व्यस्त थे, तभी सियार ने उन पर झपट्टा मार दिया. इसके बाद भागते-भागते सियार पठान मोहल्ला पहुंचा और वहां डब्लू खान (पिता अकबर खान) पर हमला कर दिया. हमले में डब्लू खान घायल हो गये. लोगों द्वारा शोर मचाने पर सियार भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण जुटे और घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही चिंता का विषय बनता जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा का उपाय करने की मांग की है. घायल तीनों लोगों का इलाज जारी है और स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel