: इचाक प्रखंड कार्यालय में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी इचाक. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी हुई. अध्यक्षता बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने की. उन्होंने सत्र 2025-26 में मॉडल स्कूल में कक्षा छह में नामांकन कराने पर जोर दिया. शिक्षा विभाग से निर्देश के बाद बच्चों का बेस लाइन सर्वे कर उसके अधिगम अनुरूप लक्ष्य, सुगम एवं सुबोध की पुस्तकें वितरण करने, वार्षिक परीक्षा एसए टू का रिजल्ट एवं एसएमसी प्रशिक्षण डाटा ई-विद्यावाहिनी ऐप में अपलोड करने पर जोर दिया गया. टीचर नेट असेसमेंट, बाल संसद का गठन, वर्गवार कोटिवार रिपोर्ट, पीटीएम लिंक एवं डीबीटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. रूम टू रीड की प्रखंड प्रभारी नूतन ने एफएलएन कार्यक्रम के तहत नये निर्देशों के बारे में बताया. बैठक में बीआरपी नरसिंह महतो, सीआरपी रवींद्र कुमार रवि, हृदयांशु कुमार, अजय कुमार मेहता, राजेश यादव, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश निराला, नरेश रजक, रिसोर्स शिक्षक थॉमस हांसदा, चितरंजन दास, विकास कुमार, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार, मोहन राम, एनुअल अंसारी, कैलाश राम, बबीता देवी, मंजू देवी समेत सभी सीआरपी एवं प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है