बरही. थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ियो निवासी उमेश दास (पिता राजदेव रविदास) को तलवार से वार कर घायल कर दिया गया. उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना शनिवार की रात की है. इस संबंध में घायल उमेश दास ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही संजय दास व उसकी पत्नी दयामती देवी को आरोपी बनाया है. आवेदन में कहा है कि उक्त दोनों उसके घर के दरवाजे के पास जाकर परिजनों से झगड़ा व गाली-गलौज कर रहे थे. जब उसने गाली-गलौज व झगड़े की वजह पूछी, तो आरोपियों ने तलवार से हमला कर दिया. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है.
मुखिया पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के माड़ीगढ़ा गांव के डमर यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस पर ढोठवा पंचायत के मुखिया जय प्रकाश केसरी पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. घटना एक माह पूर्व की है. घायल मुखिया को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि इस मामले के अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जायेगा. मामले की जांच-पड़ताल जारी है. इधर पुलिस ने छेड़खानी मामले में बेलरगड्ढा गांव के अनीश मेहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

