24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू में सीएचसी बनाने के लिए शीघ्र होगी पहल : डीडीसी

दारू प्रखंड में संचालित विकास कार्यों की स्थल जांच

: दारू प्रखंड में विकास कार्यों की स्थल जांच दारू. दारू प्रखंड में संचालित विकास कार्यों की स्थल जांच उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने की. उन्होंने इरगा पंचायत में मनरेगा के आम बागवानी, सिंचाई कूप और प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वीं वित्त मद से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करें. स्थल निरीक्षण के बाद डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय में सभी पदाधिकारी व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने कहा कि वैसी योजनाओं का चयन करें, जिससे जनता को अधिक लाभ और जरूरत हो. बैठक में मनरेगा, 15वें वित्त, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, पशुपालन और शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों से संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि दारू प्रखंड में सीएचसी केंद्र नहीं है. यहां शीघ्र सीएचसी केंद्र बनाने की जरूरत है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि दारू प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र सदर ग्रामीण, इचाक और चुरचू बाल विकास परियोजना कार्यालय से जुड़े है. डीडीसी ने आश्वासन दिया है कि संबंधित विभाग से शीघ्र ही पहल कर दारू में सीएचसी और बाल विकास परियोजना कार्यालय बनाया जायेगा. हरली में बने हॉस्पिटल को चालू करने की भी मांग रखी गयी. मौके पर बीडीओ हारून रसीद डीपीओ प्रभात रंजन, डॉ अमरेश, आशीष, बजरंगी, गंगा सागर, पंचायत सेवक, स्वास्थ्यकर्मी, रोजगार सेवक, शिक्षा विभाग, बाल विकास, पशुपालन समेत सभी पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें