प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पुलिस के साथ झड़प, तीन पुलिसकर्मी घायल

21 नामजद सहित एक सौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी, 10 गिरफ्तार
बरही. बरही थाना के बरसोत चौक पर मूर्ति विसर्जन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच 24 जनवरी की रात झड़प हो गयी. इसमें पुलिसकर्मी राजबल्लभ कुमार, नीरज कुमार सिंह व संजय यादव घायल हो गये. इनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बरही में किया गया. घटना को लेकर बरही थाना में 21 नामजद सहित एक सौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में राजेश प्रसाद कुशवाहा, पिंटू कुमार, दिलीप कुमार, उमेश प्रसाद, रोहित कुमार, सुधीर कुमार, अमन कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुशवाहा, विक्की कुमार व उपेंद्र कुमार कुशवाहा का नाम शामिल है. सभी ग्राम बरसोत के हैं. प्राथमिकी के अनुसार जीटी रोड पर बरसोत चौक के पास शनिवार की रात करीब 11 बजे सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला हुआ था. इसी दौरान बरही थाना की पुलिस से विसर्जन जुलूस में शामिल लोग उलझ गये. जिसमें यह घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




