15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीति विज्ञान विभाग में भाषण प्रतियोगिता हुई

विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

हज़ारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शगुफ्ता रिजवान, अमन कुमार, मनीषा सोरेन, दीपक कुमार, साक्षी प्रिया, मुकेश कुमार, प्रेमलता कुमारी तथा शेखर गुप्ता ने भाग लिया. प्रेमलता कुमारी प्रथम, साक्षी प्रिया द्वितीय तथा मनीषा सोरेन तृतीय स्थान पर रही. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष तथा राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ मार्गरेट लकड़ा एवं यूजीसी शोधार्थी महेंद्र पंडित निर्णायक की भूमिका में थे. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार थे. उन्होंने कहा कि आज जो विद्यार्थी है कल इस राज और राष्ट्र के निर्माता वही होंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि सपनों के झारखंड निर्माण में आज के विद्यार्थी भविष्य में अग्रणी भूमिका निभायेंगे. विभागीय शिक्षक डॉ अजय बहादुर सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने पूरी तैयारी के साथ अपनी बातों को रखा. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा, शोधार्थी धर्मेंद्र कुमार, रवि विश्वकर्मा, विकास कुमार रवि, विकास कुमार यादव तथा इनामुल अंसारी समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel