हजारीबाग. मॉनसून की पहली बारिश ने हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल दी. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण अस्पताल परिसर में दो फीट पानी जमा हो गया. इससे अस्पताल आये मरीजों व उनके परिजनों को फजीहत उठानी पड़ी. जल जमाव के कारण मरीज व उनके परिजन इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पा रहे थे. कई मरीजों ने जल जमाव में बिजली का करंट भी महसूस किया. दिन भर लोग जल जमाव में ही आते-जाते रहे.
गंदे पानी के बीच मरीजों का खाना पहुंचा
अस्पताल परिसर में गुरुवार को मरीजों तक खाने की ट्रॉली ले जाने की व्यवस्था देखकर सभी हतप्रभ थे. खाना आपूर्ति करनेवाले संवेदक के कर्मचारी ने मरीजों तक ट्रॉली के माध्यम से गंदे पानी से होकर खाना पहुंचाया. ट्रॉली में गंदा पानी घुस रहा था.
टीकाकरण का कार्य प्रभावित
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में जल जमाव के कारण बच्चों का टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ. टीकाकरण कराने आये कई लोग बैरंग लौट गये. इचाक पोखरिया के शंकर दास ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए आया था, लेकिन टीकाकरण नहीं हो पाया. इससे पहले इचाक पोखरिया पंचायत भवन गया था. वहां के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पांच वर्ष के बच्चे का टीका का स्टॉक उपलब्ध नहीं है. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिलेगा, लेकिन यहां भी टीका नहीं मिल पाया.
सुपरिटेंडेट अनुकरण पूर्ति ने कहा कि पानी निकासी के लिए दो एचपी का पंप मंगाया गया है. इसके अलावा नगर आयुक्त ने भी स्थल निरीक्षण किया है. जेसीबी लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

