37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हजारीबाग के बड़कागांव से JJMP के सबजोनल कमांडर राजेश समेत 5 उग्रवादी गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के बड़कागांव से पुलिस ने JJMP के सबजोनल कमांडर समेत 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग गिरोह बनाकर टीपीसी के नाम पर लोगों का भयादोहन करते थे.

हजारीबाग, उमाकांत : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग जिले से पुलिस ने JJMP के 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक सबजोनल कमांडर शामिल है. पुलिस ने बुधवार (27 मार्च) को यह जानकारी दी.

टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग करते थे JJMP के उग्रवादी

पुलिस ने बताया कि झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के ये उग्रवादी एक अन्य उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के नाम पर लेवी मांग रहे थे. इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं.

एसपी ने टीम को सौंपी राजेश गंझू को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी

हजारीबाग के एसपी ने एक विशेष टीम का गठन कर उन्हें जेजेएमपी के सबजोलन कमांडर राजेश गंझू उर्फ बंधन और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी. टीम ने राजेश गंझू समेत 5 उग्रवादियों को हथियार और कारतूस के साथ पकड़ लिया है.

इस मामले में पुलिस ने इन उग्रवादियों के खिलाफ की कार्रवाई

पुलिस ने यह कार्रवाई 14 मार्च 2024 को हजारीबाग जिले के बड़कागांव के बलोदर गांव में चल रहे पुल और सड़क निर्माण कंपनी की साईट पर वाहनों में आगजनी और फायरिंग मामले में की है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उग्रवादी संगठन टीपीसी के धर्मवीर के नाम से इन क्षेत्रों में लेवी मांगी जा रही थी.

Also Read : लातेहार में JJMP के तीन उग्रवादी हथियार समेत अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार

चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ में राजेश पर दर्ज हैं 13 से अधिक केस

एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम इनकी तलाश में थी. इसी दौरान कुख्यात राजेश उर्फ बंधन गंझू पिता स्व जानकी गंझू बेंदी, कटकमदाग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राजेश गंझू पर चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. उस पर अपहरण, हत्या, फिरौती, लेवी, रंगदारी, आगजनी, लूट व हथियार से संबंधित मामले दर्ज हैं.

JJMP छोड़कर राजेश गंझू ने बनाया है आपराधिक गिरोह

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जेजेएमपी छोड़कर राजेश गंझू ने एक आपराधिक गिरोह तैयार किया था. वह अपने गुर्गों की मदद से ठेकेदारों, दुकानदारों, होटल संचालकों, बस मालिकों से लेवी की मांग कर रहा था. लाल कंपनी के वाहनों को जलाने का प्रयास भी इसी के इशारे पर किया गया था.

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मिले हैं कई हथियार और कारतूस

पुलिस ने इसके पास से 2 देसी कट्टा, 303 बोर राईफल के 7 कारतूस, धमकी देने के लिए फेंके जाने वाले पर्चा के अलावा धमकी देने में प्रयोग की जाने वाली मोबाइल सहित अन्य सामाग्री बरामद की गई है.

Also Read : JJMP Militants Arrest|झारखंड के जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत 6 उग्रवादी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

इस तरह राजेश गंझू तक पहुंची हजारीबाग पुलिस

एसपी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी आधार पर सुलेंद्र गंझू पिता स्व पोकन गंझू तथा एरियल सिंह भोक्ता पिता स्व जयनंदन सिंह भोक्ता ग्राम बलोदर थाना बड़कागांव को गिरफ्तार किया है. इसके बाद राजेश की गिरफ्तारी हुई.

टीपीसी के नाम पर करते थे भयादोहन

राजेश कि निशानदेही पर सुनील कुमार यादव पिता राजेंद्र यादव ग्राम बिहारो थाना जयनगर, कोडरमा तथा प्रिंस कुमार सिंह पिता मोहन लाल सिंह बाराडीह जयनगर को उसके घर से पकड़ा गया है. एसपी ने बताया कि टीपीसी के नाम पर इनके द्वारा भयादोहन किया जा रहा था.

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है पुलिस

पुलिस ने बताया कि इनके गिरोह में अन्य कई सदस्य भी शामिल हैं. सभी की तलाश की जा रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ बड़कागांव कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिं, सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें