18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटीझरिया कुबरी नदी के पास मिला अधजला शव

शुक्रवार सुबह टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कुबरी नदी के समीप एक अर्द्धजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

टाटीझरिया. शुक्रवार सुबह टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कुबरी नदी के समीप एक अर्द्धजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान दारू थाना क्षेत्र के जिनगा निवासी 50 वर्षीय शंकर प्रसाद, पिता विशेश्वर महतो के रूप में हुई है. शव के पास से कृत्रिम दांत, एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 20 रुपये के दो नोट, चप्पल और माचिस की डिब्बी बरामद हुई. घटना की सूचना मिलते ही टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार और एएसआइ राम प्रवेश राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया. मृतक के छोटे भाई मुकेश प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. उसने बताया कि शंकर प्रसाद टंडवा स्थित अम्रपाली कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और दुर्गापूजा की छुट्टी में घर आये थे. नौ अक्तूबर को वे झुमरा बाजार गये थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. मृतक की पत्नी अर्चना देवी और दोनों पुत्र आदित्य प्रसाद (21) व शुभलक कुमार (12) धनबाद में रहते हैं. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद के निर्देश पर इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा और थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार मामले की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गयी है. घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel