23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्णपुरा कॉलेज में गुरु सम्मान समारोह

विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

बड़कागांव. कर्णपुरा कॉलेज में शनिवार को गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य-निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विभिन्न विभागों के वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक डॉ निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो सुरेश महतो, प्रो फजरुद्दीन, प्रो नरेश कुमार दांगी, डॉ अनु कुमारी, प्रो ऋतुराज, प्रो रंजीत प्रसाद, डॉ ललिता कुमारी, प्रो लालदेव महतो, डॉ पवन कुमार, डॉ चंद्रशेखर राणा, प्रो रामकिशोर प्रसाद दांगी, लेखापाल डॉ सनवीर कुमार, नेमधारी राम, अनिता देवी, चंचल प्रसाद मेहता, धनेश्वर महतो, धनु प्रसाद, अंजना कुमारी, जयमनी देवी, मालती देवी सहित कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

हाथियों के झुंड ने धान की फसल रौंदी

विष्णुगढ़. ग्राम बनासो में जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी के घर की चहारदीवारी तोड़ डाली. वहीं अमूल्य चंद्र पांडेय, किशन यादव व अतुल पांडेय समेत कई ग्रामीणों के खेत में लगी धान की फसल को रौंद दिया. वन विभाग की टीम ने पहुंचकर हाथियों को भगाया. मुखिया चंद्रशेखर व पंसस अनीता देवी ने विभाग से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel