14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल के बाद घर में भी बच्चों की गाइडेंस जरूरी

बड़कागांव पीएम श्री मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक

बड़कागांव. बड़कागांव पीएम श्री मध्य विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने की. संचालन शिक्षक देवेंद्र कुमार व निधि सिन्हा ने किया. बैठक की शुरुआत मुखिया मो तकरीम उल्लाह खान, प्रधानाध्यापक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारणी प्रसाद एवं अभिभावकों ने दीप जलाकर की. मौके पर प्रतिदिन आनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुखिया ने कहा कि शिक्षक बच्चों को स्कूल में पढ़ाते हैं, पर अभिभावक भी बच्चों को घर में गाइड करें, तभी बच्चे की पढ़ाई सही दिशा में जारी रहेगी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत से ही विद्यालय के बच्चे पढ़ाई-लिखाई एवं खेल में पूरे प्रखंड में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं. बैठक में नीलू कुमारी, विनोद रजक, संजय सागर, देवनाथ कुमार व चंद्रा वर्मा ने भी विचार रखे. मौके पर शिक्षक हेमेंद्र कुमार, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, रवि कुमार रवि, नकुल महतो, राजू कुमार, तुलसी महतो, निगार सुलताना, शकुंतला कुमारी, चंद्रामती वर्मा, रजनी कुमारी, संतोषी कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती देवी, पुष्पा कुमारी, मिताली कुमारी, केसर अंजुम, जमशेद अंसारी सहित अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel