केरेडारी. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में भी पानी घुस गया है, जिसके कारण चिकित्सकों को इलाज करने में परेशानी हो रही है. वहीं मरीजों को भी काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है. इस बाबत सहायक चिकित्सक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में पानी घुस गया है. लाइट नहीं है. मोबाइल जलाकर इलाज करना पड़ रहा है. इधर, केरेडारी के पताल पंचायत में दामोदर नदी, सायल गांव स्थित बड़की नदी, नौवाखाप नदी, गरीकला नदी समेत क्षेत्र की अन्य नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस से कोयला ढुलाई की जाने वाली सड़क मार्ग काबेद गांव के पास बना गार्डवाल 18 जून की दोपहर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया गया. वहीं आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी है. इधर, हजारीबाग टंडवा मुख्य पथ में पतरा नदी पर निर्मित पुल का गार्डवाल भी भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. गार्डवाल की मरम्मत नहीं होने पर पुल कभी भी धराशायी हो सकता है. केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने उक्त स्थलों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

