12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, मची रही अफरा तफरी

जीटी रोड पर बरसोत पुल के पास हादसा

बरही. जीटी रोड पर बरसोत पुल के पास शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक गैस टैंकर वाहन (एनएल01क्यू-8048) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर में एलपीजी गैस भरा हुआ था. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व टैंकर को हटाने की कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि चालक ने नियंत्रण खो दिया था. जिसकी वजह से टैंकर पुल से टकरा गया. हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

जिले में आदि सेवा पर्व अभियान शुरू

हजारीबाग. जिले में आदिवासी बहुल 105 गांवों का सामुदायिक एवं सामाजिक विकास होगा. जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की है. दो अक्तूबर को एक साथ सभी 105 गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. यह जानकारी डीडीसी इश्तियाक अहमद ने दी. मौके पर प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी मुरली यादव एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय की प्रतिनिधि नमिता कौशिक मौजूद थे. डीडीसी ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी वाले गांव को आदि सेवा पर्व अभियान से जोड़ा गया है. मुरली यादव ने कहा डीडीसी अभियान के नोडल अधिकारी हैं. आदि सेवा पर्व से जुड़े 105 गांवों को 2030 तक सामुदायिक एवं सामाजिक रूप से विकसित करने की कार्य योजना तय है. सप्ताह में दो दिन बैठक होगी. गांव को सामुदायिक एवं सामाजिक विकास को लेकर कैसे आगे बढ़ाना है, निर्णय के बाद कार्यक्रम चलेगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल होंगी. गांव में होनेवाले विकास एवं कार्यक्रम की तमाम जानकारी केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel