विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. इनमें तीन लोगों को प्राथमिक उपचार विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. पहली घटना विष्णुगढ़-बनासो रोड पर जमुनिया डैम के आसपास हुई. मोटरसाइकिल सवार सुरेंद्र टुडू (25 वर्ष, पिता नारायण टुडू), संतोष टुडू (20 वर्ष, पिता महादेव टुडू) ग्राम नव डंडा, थाना चतरो चट्टी से आ रहे थे. जमुनिया डैम के पास अनियंत्रित होकर एक पोल में ठोकर मारते हुए सामने के गड्ढे में जा गिरे. वहीं दूसरी घटना बनहे के पास घटी. रोहित प्रसाद (50 वर्ष) अपनी पत्नी तुलिया देवी के साथ बनहे से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिर पड़े. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. मंगलवार की शाम व रात में हुई इस दुर्घटना में ग्राम बेडमक्की इचाक निवासी राजेंद्र प्रसाद (40 वर्ष, पिता युगल महतो), ग्राम गंगपाचो बरकट्ठा निवासी राजू कुमार (25 वर्ष, पिता झब्बू महतो) तथा ग्राम अटका बगोदर निवासी फूलमती देवी (50 वर्ष, पति प्रसादी मंडल) घायल हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

