चौपारण. कस्तूरबा गांधी बालिका प्लस टू आवासीय विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. मंगलवार को विधायक मनोज यादव ने विद्यालय परिसर में चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया. छात्राओं के मांग पर विधायक ने कहा कि चहारदीवारी के साथ ही जल्द विद्यालय के लिए नया बड़ा भवन, बैडमिंटन कोर्ट और रोटी मेकर की व्यवस्था की जायेगी. विद्यालय से फोन आने पर चौपारण से एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बच्चियों से कहा कि वे घर से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. इसलिए अनुशासन बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है. मौके पर मुखिया अर्जुन सिंह, जानकी यादव, पंसस जनार्दन सिंह, राजदेव यादव, विकास यादव, राजेंद्र चंद्रवंशी, रामचंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, बीइइओ प्रभाकर सिंह, सुनील सिंह, सुनील शेखर, छोटू चंद्रवंशी, उपेंद्र प्रजापति, रेवाशंकर साहू, रंजीत सिंह, वार्डन संघमित्रा कुमारी, प्रकाश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पूनम कुमारी, देवेंद्र यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

