इचाक. झारखंड राज्य ग्रामीण के गोबरबंदा और इचाक बाजार शाखा में बैंक का सातवां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर प्रबंधक संजीव कुमार और प्रह्लाद कुमार ने केक काटा एवं बैंक की उपलब्धियों को बताया. प्रबंधकों ने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण ग्राहकों को सुविधा देने के प्रति सदैव तत्पर है. यही कारण है कि स्थापना के कम समय में बैंक ग्राहकों के बीच पैठ बनाने में सफल हुआ है. बैंक की ओर से ग्राहकों को शिक्षा, आवास, व्यापार लोन कम ब्याज पर दिया जाता है. किसानों को केसीसी लोन न्यूनतम ब्याज पर उपलब्ध है. मौके पर सहायक प्रबंधक तनुश्री, प्रीति कुमारी वर्मन, कैशियर मिक्कू कुमार, मीनाक्षी मिश्रा, विजय कुमार, टिंकू प्रजापति, अनूप कुमार, बैंक सखी विनीता कुमारी के अलावा कई ग्राहक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

