12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौपारण में वन विभाग बना रहा चेकपोस्ट

मालवाहक वाहनों की होगी जांच

चौपारण. प्रखंड से होकर गुजरने वाले जीटी रोड पर अब वन संपदा की तस्करी आसान नहीं होगी. वन संपदा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग चौपारण में स्थायी चेकपोस्ट का निर्माण कर रहा है. इस चेकपोस्ट की निगरानी डीएफओ मौन प्रकाश करेंगे. इस चेकपोस्ट से होकर गुजरने वाली प्रत्येक मालवाहक गाड़ी की जांच होगी. उसके बाद उन्हें पास दिया जायेगा. ताकि लकड़ी, कोयला और अन्य वन उत्पादों की अवैध ढुलाई को रोका जा सके. इसकी जानकारी वनपाल पंकज कुमार ने मंगलवार को दी. चेकपोस्ट पर रेंज ऑफिस में कार्यरत वनकर्मियों के अलावा अन्य वन कर्मियों की पोस्टिंग होगी. ज्ञात हो कि लंबे समय से चौपारण होकर बड़ी मात्रा में लकड़ी व कोयले की अवैध खेप बिहार एवं यूपी भेजे जाने की शिकायतें मिल रही थी. वन विभाग ने कार्रवाई में कई बार बिना पेपर के अवैध कोयला से लदे ट्रकों को पकड़ा है, जो आज भी रेंज आफिस परिसर में खड़े हैं. कई बार तो स्थायी व्यवस्था के अभाव में तस्कर बचकर निकल जाते थे. अब चेकपोस्ट बनने से वन विभाग की नजरें लगातार मालवाहक वाहनों पर होगी. फिलहाल यह चेकपोस्ट रेंज ऑफिस के सामने लगेगा. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि चौपारण की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सरकार के निर्देश के बाद यह चेकपोस्ट लगाया जा रहा है. यह क्षेत्र झारखंड और बिहार को जोड़नेवाले प्रमुख मार्ग में एक है. ऐसे में यहां निगरानी बढ़ने से तस्करों पर नकेल कसना आसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel