12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर दिन तीन वार्ड में फॉगिंग, रोस्टर जारी

नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों से मिलेगी निजात

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र के सभी मोहल्ले में फॉगिंग होगी. यह निर्देश नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने दिया है. उन्होंने कहा कि बरसात में क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे शहरवासियों की परेशानी नहीं हो, इसके लिए फॉगिंग का कार्य नियमित किया जायेगा. नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार पांडेय ने प्रत्येक दिन होने वाले फॉगिंग कार्य का रोस्टर जारी किया है. इसमें तिथि और संबंधित वार्ड के क्षेत्र चिह्नित किये गये हैं. 20 जून को वार्ड 25 में खिरगांव, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल गली से कुम्हार टोली आश्रम रोड, सम्राट चौक जीवन पथ, पीपल चाैक गली नंबर एक से विष्णुपुरी तीन तक, वार्ड 26 में मुनका बगीचा, कानी बाजार से न्यू कॉलोनी रामनगर चौक, कौलेश्वरी देवी मंडप, बाबू लाल गली, पीपल चौक, दसघरवा तक, वार्ड 27 में न्यू एरिया, चांदो बाबू चौक, रामनगर चौक से महावीर स्थान, महेश सोनी चौक, बाड़म बाजार, कानी बाजार, कुम्हार टोली से बिंदेश्वरी तक फॉगिंग की जायेगी. 21 जून को वार्ड 28 ग्वाल टोली चौक, बजरंगी चौक, जयप्रकाश मार्ग, गोला चौक, गीलान चौक, सांसद कार्यालय, महेश सोनी चौक तक, वार्ड 29 में हरी नगर, जयप्रकाश मार्ग, रामचंद्र केसरी गली, बेल गली, कुम्हार टोली, आश्रम चौक, टैक्सी चौक, फेजान नगर तक, वार्ड 30 में बुचड़ टोली, जामा मस्जिद, खलसामा गली, कोहिनूर, सुजायत चौक, पंचमंदिर रोड, धोबी गली, सुलेमान कॉलोनी, भीम बाबू गली तक फॉगिंग होगी. 30 जून को वार्ड 31 खिरगांव अंसारी रोड, तेली टोला, धर्मशाला, नमस्कार चौक, पांडेय टोला, माली टोला, खान रोड, यासीन गली, कहार टोली तक, वार्ड 32 में बड़कागांव रोड, कुणाल नर्सिंग होम, जशवंत नगर, हबीबी नगर, फैजान नगर, भुइयां टोली, पासवान मुहल्ला, कुम्हार टोली, वार्ड 33 में मार्खम कॉलेज, जशवंत नगर, सिरसी, डामोडीह, रसूलीगंज, पंडित जी रोड, हनुमान मंदिर से देवी मंडप तक फॉगिंग की जायेगी. 24 जून को वार्ड 34 में बाबा पथ गली, एक से 18 तक, लंबा तालाब, डंबा लॉज, गली नंबर एक से पांच, काली मंदिर, लक्ष्मी नगर, जय प्रभा नगर, गली नंबर एक से आठ तक, वार्ड 35 में हुरहुरू चौक, बैंक कॉलोनी, रांची रोड, मुस्लिम मुहल्ला, भुइयां टोली, पासवान रविदास मुहल्ला, वार्ड 36 में पतरातू चाैक से चानो रोड, आदर्श चौक, बबलू गली, प्रमोद बिहार से मासीपीढ़ी तक फॉगिंग कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel