हजारीबाग. जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया. दल खाद्यान्न, धोती-साड़ी, नमक, चीनी आदि वितरण की गड़बड़ियों की जांच करेगा. दल में वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी शामिल होंगे. उड़नदस्ता दल नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करेगा. दुकानों की स्थिति, ई-पॉश मशीन, वजन मशीन, पंजी संधारण, खाद्यान्न स्टॉक, वितरण प्रक्रिया, सूचना पट्ट एवं फ्लैक्स प्रदर्शन आदि का निरीक्षण करेगा. लाभुकों से बात कर उनकी समस्याएं सुनेगा.
एनसीसी का सीएटी कैंप शुरू
हजारीबाग. एनसीसी का 10 दिवसीय सातवां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-7) 19 जून से सिलवार स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुआ. जो 28 जून तक चलेगा. कैंप में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से बालक एवं बालिका वर्ग के लगभग 375 सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट्स, जवान, एएनओ समेत सहायक स्टाफ शामिल हुए. कैंप के दूसरे दिन शुक्रवार को कैंप कमांडेंट के रूप में एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एंटनी हेनरी सेल्वम शामिल हुए. उन्होंने प्रशिक्षण में व्यक्तिगत विकास एवं राष्ट्र निर्माण में कैडेट्स के योगदान पर बल दिया. कैडेट्स से एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के संकल्प को अपनाने का आह्वान किया. कहा कि पृथ्वी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य और स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता है. उन्होंने कैडेट्स को शिविर के विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. शिविर में शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस का प्रशिक्षण, ड्रिल अभ्यास, मैप रिडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर इंटरैक्टिव सेशन आयोजित कर कैडेट्स में देशभक्ति, अनुशासन एवं उत्साह की भावना जागृत की गयी. शिविर में पीआइ स्टाफ एवं सीटोओ के लिए ओरिएंटेशन कैडर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

