12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुई-गद्दा दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

लाखों का नुकसान, दुकान संचालक का हाथ झुलसा

हजारीबाग. सदर थाना क्षेत्र के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने स्थित एक रुई-गद्दे की दुकान में रविवार को आग लग गयी. घटना शाम करीब 5:30 बजे की है. प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि क्षेत्र में सुबह से बिजली आपूर्ति बंद थी. बिजली आने पर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में रखी रुई में आग पकड़ ली. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान दुकान संचालक राजेश खंडेलवाल का हाथ झुलस गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है.

एक घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू :

दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन थाना प्रभारी शैलेंद्र किशोर के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस का वाटर कैनन मौके पर पहुंचा. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

लिफ्ट देकर छात्रा के साथ छेड़खानी, आरोपी को जेल

दारु. दारु थाना पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी सोमनाथ महतो (पिता स्व कौलेश्वर महतो) चरही थाना क्षेत्र के हरहद गांव का निवासी है. इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन में कहा था कि 20 जून को हजारीबाग कॉलेज से घर लौट रही थी. इसी क्रम में आरोपी मिला. कहा कि चलो घर तक छोड़ दूंगा. उस पर भरोसा कर उसकी बाइक पर बैठ गयी. जंगल के पास आरोपी बाइक को रोककर छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मारपीट की. मोबाइल और पैसा छीन लिया. साथ ही उसका फोटो व वीडियो बना लिया. इसके बाद वह पुनः बाइक पर बैठा कर ले जाने लगा, रास्ते में कुछ लोगों को देखकर वह बाइक से कूद गयी व शोर मचाने लगी. उसका शोर सुनकर कुछ लोग आये व आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel